Latest Gyan

अब बिना पैसे दिए बिलकुल फ्री चलेगा इंटरनेट

••••अब बिना पैसे दिए बिलकुल फ्री चलेगा इंटरनेट••••

                                                            जियो सिम के 4G फ्री इंटरनेट धमाके के बाद हर उपभोक्ता की नींद खुली है। इंटरनेट फ्री भी हो सकता है, यह ख्याल ही सुकून देता हैं। क्योंकि न्यूज देखने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल साइट्स तक हर जगह इंटरनेट बेहद इंपॉर्टेंट हैं। ऐसे में यदि डाटा पैक अचानक खत्म हो जाए तो। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान ट्रिक्स जिसके जरिए आप अनलिमिटेड इंटरनेट चला सकते हैं वह भी फुल 3G स्पीड में।

फ्री इंटरनेट सेंटिग करने के लिए प्लीज अपने मोबाइल में थोड़ा सा इंटरनेट डाटा बचाकर रखे जिसके जरिए आपके फोन में सेंटिग की जा सके। यदि फोन 2 सिम पोर्ट वाला हो तो यह सेटिंग और आसान होगी। आप एक सिम से इंटरनेट सेंटिग चेंज कर दें औऱ फिर फोन में इंटरनेट चलाने के लिए दूसरी सिम को सिलेक्ट करें।
यदि एयरटेल की सिम हो तो
एंड्रायड स्मार्टफोन में ओपेरा इंस्टॉल कर लें। ब्राउजर इंस्टालेशन के बाद उसे ओपन करेंगे तो एक सेटिंग पेज खुलेगा। अब इस पेज में जहां NO PROXY लिखा है उस पर जाकर REAL HOST को सेलेक्ट करें। इसके बाद प्रॉक्सी सर्वर में आपको v.airtellive.com टाइप करना है और उसे सेव करना है।अपने फोन के डाटा मोड को एयरटेल पर कर दें। अब आप फोन पर फ्री इंटरनेट चला सकते हैं।
यदि वोडाफोन की सिम हो तो
यदि आपके पास वोडोपोन सिम हो तो सबसे पहले अपने हैंडसेट में वीपीएन डाउनलोड करें।इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करना होगा।इसके बाद वोडाफोन 3G कॉन्फिगरेशन फाइल भी डायनलोड करें।अब इस डाउनलोड फाइल को वीपीएन में मूव कर दें।बस फिर वीपीएन को रन करके इंटरनेट कनेक्ट कर लें।ऐसा करने के बाद आप आसानी से फ्री 3G इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। airtel
अन्य किसी सिम में-
यदि आपके पास वोडाफोन या एयरटेल की सिम ना हो तो आप निम्न तरीके से किसी भी सिम में फ्री इंटरनेट का उपयोग करने की कोशिश कर सकते हैं।सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग पर जाकर more पर क्लिक करें।मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करें औऱ Access point names पर टैप करें।इसके बाद जो ऑप्शन्स आपके पास आ रहे हैं उसमें से अपने फोन की सिम को चुन लें।अब proxy पर क्लिक करें और उसमें putproxy.com लिखें।port पर टैप करके उसमें 80 लिखकर सारी सेटिंग्स को सेव कर लें।मोबाइल ब्राउजर में जाएं और 203.115.112.27 यूआरएल टाइप करें। अब जो साइट ओपन होगी उसमें एक यूआरएल बॉक्स बना होगा।बॉक्स में google.com टाइप कर ओके पर टैप करें।अब आप अपने फोन में फ्री इंटरनेट चला सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें