Latest Gyan

दोबारा शुरु हुई Kickass torrents वेबसाइट, नई साइट पहले से ज्यादा सिक्योर

दुनिया की सबसे बड़ी टॉरेंट साइट Kickasstorrents फिर से शुरु हो गई है। साइट के पुराने सदस्यों ने ही इसे फिर से चालू किया है। टॉरेंटफ्रीक की रिपोर्ट के मुताबिक, साइट की पुरानी कम्यूनिटी ने एक और साइट बनाई है। ये बिल्कुल पुरानी साइट जैसी ही है। इसका नाम Katcr.co/New है। कम्यूनिटी ने दावा किया है कि यह साइट पहले से ज्यादा सिक्योर है।



डीएमसीए का पालन कर रही है नई टीम:

साइट की नई टीम डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट यानि डीएमसीए का पालन कर रही है। उनका लक्ष्य KAT को कम्यूनिटी आधारित फोरम और टॉरेंट सर्च इंजिन बनाने का है, जो खुद गैरकानूनी कंटेंट को होस्ट नहीं करता है।
आपको बता दें कि जुलाई में Kickasstorrents के फाउंडर ऐर्टेम वाउलिन को पोलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद इस साइट को बंद कर दिया था। हालांकि, इस साइट का सर्वर पूरी दुनिया में कई जगहों पर फैला हुआ है। ऐसे में एक बार में उन्हें बंद करना संभव नहीं है। गिरफ्तार करने के दौरान अमेरिकी अधिकारियों ने साइट का डोमेन नेम जब्त कर लिया था, लेकिन साइट का मूल टॉरेंट डाटाबेस और कम्युनिटी बची रह गई थी।

क्यों किया गया था फाउंडर ऐर्टेम वाउलिन को गिरफ्तार?

अमेरिका ने ऐर्टेम वाउलिन के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। ऐर्टेम वाउलिन पर 100 करोड़ से ज्यादा कॉपीराइट वाले कंटेंट रखने के आरोप लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें