Latest Gyan

श्याओमी Note 4 भारत में होगा लॉन्च 19 जनवरी को, 9000 रु कीमत



श्याओमी 19 जनवरी को Note 4 भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी मीडिया को इन्वाइट भी भेज दिए हैं। लेकिन इन्वाइट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट का जिक्र नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दिन रेडमी Note 4 ही लॉन्च होगा। इस फोन को अगस्त में चीन में लॉन्च किया गया था।


चीनी मार्केट में श्याओमी Redmi Note 4 के 2GB रैम/16 GB स्टोरेज की कीमत 899 चीनी युआन(करीब 9,000 रुपए)है,जबकि 3GB रैम व 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,199 चीनी युआन(करीब 12,000 रुपए)में बिकता है।
भारत में इस हैंडसेट के कौन-कौन से वेरिएंट लॉन्च होंगे,यह साफ नहीं है। हाल ही इस हैंडसेट के दो नए कलर वेरिएंट ब्लू और ब्लैक को पेश किया गया था। लॉन्च के समय यह स्मार्टफोन गोल्ड,सिल्वर व ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध था। 
Xiaomi Redmi Note 4
फीचर्स-
*Display- 5.50-inch
*Resolution- 1080x1920 pixels 
*Processor- 2.1GHz
*Front Camera-5-megapixel
*Rear Camera-13-megapixel
*RAM-2GB
*Storage-16GB
*OS-Android 6.0
*Battery Capacity- 4100mAh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें