फोटोग्राफी का शौक हर किसी को है लेकिन आज के दौर में सेल्फी को लेकर काफी लोग उत्साहित रहते हैं। इस उत्साह को और बढ़ाने के लिए के लिए चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने कई शानदार हैंडसेट्स लॉन्च किए थे। इनमें से एक Vivo V5s स्मार्टफोन है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन की कीमत 18,990 रुपये है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक शानदार ऑफर लाएं हैं। इस फोन को ग्राहक मात्र 2,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
क्या है ऑफर?
इस फोन पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सबसे बड़ा एक्सचेंज ऑफर दे रही है। फ्लिपकार्ट के जरिए इस फोन पर 16,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन 2,990 रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन पर 1,583 रुपये की नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है। वहीं दूसरे ऑप्शन्स में 921 रुपये की EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है। अगर ग्राहक एक्सिस बैंक का बज क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा।
Vivo V5 के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
मोटो C पर मिल रहा 6,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर:
मोटो C की कीमत 6,999 रुपये है और इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट 6,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। जिसके तहत आप अपना कोई भी पुराना फोन देकर नए फोन मोटो C को सिर्फ 499 रुपये में पा सकते हैं। यह ऑफर फोन के तीनों कलर वेरिएंट मैटेलिक चैरी, फाइल गोल्ड और स्टारी ब्लैक में उपलब्ध है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को EMI में भी खरीद सकते हैं।
फीचर्स:- इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 64 बिट क्वाड-कोर मीडिया-टेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन गूगल एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। साथ ही 4जी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा।
कूलपेड नोट 3S पर 9 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर:
इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट पर 9,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया दिया जा रहा है। इसकी फ्लिपकार्ट पर मौजूदा कीमत 9,999 रुपये है। एक्सचेंज ऑफर के बाद यह फोन 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 485 रुपये की EMI में भी खरीद सकते हैं।
फीचर्स:- इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। इसमें 3 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए HD फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें