Latest Gyan

शाओमी रेडमी नोट 4 ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कुछ समय पहले ही अपना नया हैंडसेट रेडमी नोट 4 लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के समय यह फोन सिल्वर, ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया था। इसके बाद कंपनी ने इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में भी पेश कर दिया है। खबरों की मानें तो यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।


शाओमी रेडमी नोट 4 के फीचर्स:
Maktech blog की रिपोर्टस् के मुताबिक, इस फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है, जो भारत में 2जीबी/3जीबी/4जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया होगा। यह फोन 2जीबी/3जीबी/4जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 16जीबी/32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। यही नहीं, यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा, जिसमें MIUI की 8 atop स्कीन दी गई होगी।
वहीं, शाओमी रेडमी नोट 3 की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। ये फोन स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर और 2/3जीबी रैम से लैस है। इसमें 16/32जीबी की स्टोरेज है। इसमें बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल। यह 4G VoLTE सपॉर्ट करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें