लगभग हर कंपनी बड़े डिस्पले वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। ऐसे में 5 इंच से छोटे स्क्रीन के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन मिल पाना काफी मुश्किल है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। एंड्रायडप्योर की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी मी एस स्मार्टफोन पर काम कर रही है। यह पावरफुल स्पेसिफिकेशन और कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ आएगा।
लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स:
चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर शाओमी मी एस के कुछ इमेज शेयर किए गए हैं, जिसमें इसको दोनों तरफ से दिखाया गया है। साथ ही यह फोन 4.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स378 लेंस वाला रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 4 मेगापिक्सल होने की उम्मीद लगाई जा रही हैं। का होगा। साथ ही इसमें 2600 एमएएच की बैटरी होगी, जो क्विक चार्जिग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। माना जा रहा है कि फ्रंट पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें