Latest Gyan

सावधान: ये एप्स चुरा रहे हैं आपका पर्सनल डाटा, तुरंत करें इन्हें डिलीट

सरकार ने भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को कुछ एप्स हटाने का सुझाव दिया है। इनमें Top Gun, Mpjunkie, Bdjunkie और Talking Frog एप्स शामिल हैं। सरकार के मुताबिक, इन एप्स की मदद से पाकिस्तान, भारतीय यूजर्स की जासूसी कर रहा है। यही नहीं, इनसें साइबर क्राइम का भी खतरा बना हुआ है। आपको बता दें कि Top Gun गेम एप, Mpjunkie म्यूजिक एप, Bdjunkie वीडियो एप और Talking Frog एंटरटेनमेंट एप है।


एप हटाने की क्या है वजह?

इन चारों एप्स में से बस Talking Frog नाम से 2 एप्स प्ले स्टोर पर सर्च होती हैं। बाकि की सभी एप्स Apk फाइल की मदद से इंस्टॉल की जाती हैं। आपको बता दें कि ये ऑथोराइज्ड एप नहीं है। जिससे यूजर की जानकारी को काफी खतरा है, यानि यूजर के स्मार्टफोन का पर्सनल डाटा चोरी होने का खतरा है।

IT एक्सपर्ट का क्या है कहना?


IT एक्सपर्ट मंगलेश एलिया ने बताया कि सभी थर्ड पार्टी द्वारा इंस्टॉल की गई एप्स पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। जब स्मार्टफोन पर इन एप्स को इंस्टॉल किया जाता है, तब परमिशन या सिक्योरिटी का मैसेज भी आता है। जिसका सीधा मतलब ये है कि यूजर इन्हें अपने रिस्क पर इंस्टॉल करता है। ऐसी एप्स आपके फोन में वायरस डाल सकती हैं।

यूजर खूद देता है अपनी जानकारी:

जब ये फाइल्स इंस्टॉल की जाती हैं, तो यूजर से उसकी जरुरी जानकारी का एक्सेस मांगा जाता है। कई यूजर्स ऐसे भी होते हैं, जो बिना पढ़े इन्हें OK कर देते हैं। ऐसे में सस्पेक्टेड एप्स की मदद से आपकी निजी जानकारी लीक हो सकती है।

बचने के टिप्स:

1. थर्ड पार्टी या Apk फाइल एप्स इंस्टॉल न करें।
2. एंड्राइड या iPhone के ऑफिशियल स्टोर से ही एप्स इन्स्टॉल करें।
3. एप इन्स्टॉलिंग पर सिक्योरिटी से जुड़ा मैसेज आ रहा है, तब सावधान हो जाएं।
4. अपने स्मार्टफोन को हमेशा अपडेट रखें साथ ही एप्स को भी अपडेट रखें।
5. विंडोज फोन यूजर्स अपने फोन में एंटीवायरस का यूज करें।
6. ब्लूटूथ या WiFi पर एप्स ट्रांसफर न करें।
7. पासवर्ड को जितना हो सके स्ट्रॉन्ग बनाएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें