अगर आपका स्मार्टफोन पानी में गिर जाता है तो आपको पैनिक होने की बजाय क्या करना चाहिए, यह आपको हम यहां बता रहे हैं। इन उपायों को तुरंत आजमाने से ऐसा संभव है कि स्मार्टफोन को खराब होने से बचाया जा सके।
1. स्मार्टफोन पानी में गिरने के बाद सबसे पहले इसे स्विच आॅफ कर दें ताकि शॉट सर्किट की आशंका को खत्म किया जा सके।
2. मेमरी कार्ड, सिम कार्ड और बैटरी को निकाल लें ताकि पानी का असर इन चीजों पर न हो।
1. स्मार्टफोन पानी में गिरने के बाद सबसे पहले इसे स्विच आॅफ कर दें ताकि शॉट सर्किट की आशंका को खत्म किया जा सके।
2. मेमरी कार्ड, सिम कार्ड और बैटरी को निकाल लें ताकि पानी का असर इन चीजों पर न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें