Latest Gyan

जब पानी में गिर जाए स्मार्टफोन तो अपनाएं ये उपाय

अगर आपका स्मार्टफोन पानी में गिर जाता है तो आपको पैनिक होने की बजाय क्या करना चाहिए, यह आपको हम यहां बता रहे हैं। इन उपायों को तुरंत आजमाने से ऐसा संभव है कि स्मार्टफोन को खराब होने से बचाया जा सके। 



1. स्मार्टफोन पानी में गिरने के बाद सबसे पहले इसे स्विच आॅफ कर दें ताकि शॉट सर्किट की आशंका को खत्म  किया जा सके।



2. मेमरी कार्ड, सिम कार्ड और बैटरी को निकाल लें ताकि पानी का असर इन चीजों पर न हो।



3. अगर आपका स्मार्टफोन नॉन रिमूवेबल बैटरी वाला है तो फिर स्विच आॅफ भी एकमात्र विकल्प है।


4. स्मार्टफोन के पार्ट्स को सुखाना जरूरी है और इसके लिए आप किसी तौलिए या सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।


5. किसी तरल पदार्थ को स्मार्टफोन पर मत पड़ने दें क्योंकि ऐसा होने से इसके डैमेज होनेक की आशंका बढ़ जाएगी।

6. अगर पानी ज्यादा अंदर तक घुसा है तो आप इसके सोखने के लिए वैक्यूम ब्लोअर का भी इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे कि मेमरी कार्ड, सिम कार्ड सरीखे छोटे पार्ट्स इसके बाहर हों।


7. स्मार्टफोन पूरी तरह सूख जाए तो फिर उसको आॅन करें और देखें कि सारे फंक्शन सही हैं या नहीं। अगर आॅन नहीं हो रहा है तो इसे झट से चार्जिंग पर लगाएं। अगर चह चार्ज न हो तो ऐसा संभव है कि इसकी बैटरी खराब हो चुकी हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें