Latest Gyan

नए ऐप्स में ना करें सोशल मीडिया अकाउंट से साइन इन

कई बार किसी नए ऐप या वेबसाइट पर रजिस्टर करते समय आपसे आप का नाम, जन्मतिथि और कई अन्य जानकारियां देनी होती हैं। अक्सर लोग समय बचाने और बार-बार टाइप करने से बचने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स गूगल और फेसबुक से साइन अप कर देते हैं, जहां पर ये जानकारियां पहले से ही मौजूद रहती हैं।





किसी ऐप में सोशल मीडिया अकाउंट्स की मदद से लॉग इन करना आपका समय जरूर बचाता है, लेकिन ये कतई सुरक्षित नहीं है। पिछले कुछ समय में ऐसी घटनाएं बढ़ गई हैं जिनमें कई सारे ऐप्स द्वारा लोगों के फोन से व्यक्तिगत जानकारियां चुराने की बात सामने आई हैं। कई ऐप डिवेलपर्स बिना यूजर की जानकारी के दूसरे ऐप की सूचनाएं हासिल करने की कोशिश करते रहते हैं। 

अप्रैल में छपी वर्जिनिया पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट की एक स्टडी के मुताबिक प्ले स्टोर पर मौजूद हजारों ऐप्स यूजर के परमिशन के बिना ही यूजर की संवेदनशील जानकारियां दूसरे ऐप्स से शेयर कर रहे हैं। ऐसे में इन ऐप्स पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से लॉग इन करने का मतलब है अपने बारे में सूचनाएं इनके सामने परोसना। इससे बचने के लिए गूगल प्लस और फेसबुक यूजर्स को दिखाएंगे कि कौन से ऐप्स को आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स ऐक्सेस करने की परमिशन है, इसके अलावा उन ऐप्स को डीलिंक करने का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।


फेसबुक में इस काम के लिए यह तरीका अपनाएं Menu->Account settings->Apps. और गूगल प्लस में Menu->Account->Apps। इसके अलावा केवल उन्हीं ऐप्स में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से लॉग इन करें, जो कि भरोसे के लायक हैं। नए ऐप में भूलकर भी इस तरह की जानकारियां साझा न करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें