Latest Gyan

अब बिना चार्जर के भी चार्ज कर सकते हैं स्मार्टफोन, जानें OTG केबल के ये 7 useful tips

स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हर कोई करता है। लेकिन स्मार्टफोन का इस्तेमाल स्मार्टनेस से काफी कम लोग कर पाते हैं। इसका इस्तेमाल केवल कॉलिंग, मैसेजिंग, गेम्स आदि के लिए ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन के जरिए आपके काम बहुत आसान हो सकते हैं। इन सब के लिए यूजर को केवल OTG केबल की जरुरत होती है। 






साथ ही यह भी आवश्यक है कि आपको फोन OTG केबल सपोर्ट करता हो। यह एक ऐसी केबल होती है जिसके जरिए अन्य डिवाइस को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। अगर आपके पास OTG केबल नहीं है तो आप इसे लगभग 50 रुपये में मार्किट से खरीद सकते हैं।

 आपको बता दें कि केबल की जगह यूजर OTG कनेक्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये 20 से 30 रुपये में उपलब्ध होते हैं। इस पोस्ट में हम आपको OTG केबल से यूजर्स क्या-क्या काम कर सकते हैं।

1. OTG के जरिए आप स्मार्टफोन को जॉय स्टीक से कनेक्ट कर सकते हैं और वीडियो गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं।


2. कॉन्टैक्ट और मैसेज को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए भी OTG केबल काफी मदद करता है। इसके लिए यूजर्स को किसी भी थर्ड पार्टी एप को इंस्टॉल करने की जरुरत नहीं है।


3. OTG केबल के जरिए यूजर्स डिजिटल कैमरे और स्मार्टफोन को कनेक्ट कर फोटो शेयर कर सकते हैं।


4. स्मार्टफोन को म्यूजिकल कीबोर्ड के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है। यह काम भी OTG केबल के माध्यम से संभव है।


5. डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के लिए आप प्रिंटर को OTG के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।


6. अगर आप मूवी को हार्ड ड्राइव से दूसरी डिवाइस में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो OTG से हार्ड ड्राइव को कनेक्ट कर यह काम संभव है।


7. एक स्मार्टफोन को दूसरे स्मार्टफोन के जरिए चार्ज करने के लिए भी OTG काफी मदद करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें