Latest Gyan

जानें, गूगल के पेमेंट ऐप तेज के बारे में सबकुछ

गूगल ने लॉन्च किया पेमेंट ऐप 'तेज़' 


  • गूगल ने भारत में अपना पेमेंट ऐप तेज़ लॉन्च कर दिया है। गूगल का दावा है कि इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान और सुरक्षित होगा।

मजबूत सिक्यॉरिटी का है दावा


  • गूगल ने दावा किया है कि इस ऐप के माध्यम से किए गए ट्रांजैक्शंस बेहद सेफ हैं। इसमें आपकी बैंकिंग जानकारियां और अन्य जानकारियां गोपनीय रखी जाएंगी।

ऐंड्रॉयडऔर iOS पर है उपलब्ध


  • यह ऐप ऐंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। यह ऐप यूपीआई के इस्तेमाल से सभी बैंको जैसे- एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई आदि से कनेक्टेड है।

अलग से खाता खोलने की नहीं है जरूरत


  • इसकी मदद से ऐप यूजर्स सीधे अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए अलग से कोई खाता खोलने की जरूरत नहीं होगी।

मिलेंगे बेहतरीन ऑफर्स


  • अन्य पेमेंट वॉलिट्स की तरह इसमें भी यूजर्स को स्क्रैच कार्ड्स, रेफरल रिवॉर्ड और लकी संडे लकी ड्रॉ जैसे ऑफर्स मिलेंगे।

कई भाषाओं को करता है सपॉर्ट


  • ऐप की लॉन्चिंग के मौके पर गूगल के नेक्स्ट बिलियन यूजर्स के वाइस प्रेजिडेंट सीजर सेनगुप्ता ने कहा, 'तेज भारत के लिए ही बनाया गया है। यह पेमेंट को कैश पेमेंट की तरह ही आसान बना देगा। यह भारत की 7 भाषाओं में उपलब्ध होगा।

कैश मोड है खास


  • इसकी मदद से कोई भी 'तेज़' यूजर आस-पास मौजूद दूसरे 'तेज़' यूजर को सीधे पैसे भेज सकेगा। इसके लिए किसी भी प्रकार की बैंक डीटेल या फोन नंबर शेयर करने की कोई जरूरत नहीं होगी।

दुकानों पर भी कर सकेंगे बिल पेमेंट


  • कंपनी ने यह भी कहा है कि दुकानदार अपने अकाउंट में डिजिटल पेमेंट लेने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं। 50,000 रुपये प्रति महीने की सीमा तक पैसे रिसीव करने के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें