Latest Gyan

One plus ने लॉन्च किया लिमिटेड एडिशन वन प्लस 5 JCC+

One plus ने लॉन्च किया लिमिटेड एडिशन वन प्लस 5 JCC+






फ्रेंच डिजाइनर जीन चार्ल्स डी के साथ मिलकर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वन प्लस 5 JCC+ का लिमिटेड एडिशन लाने जा रही है। यह फोन भी कंपनी डिजाइनर रेंज 'कैलेक्शन' का हिस्सा होगा। कंपनी 22 सितंबर को पेरिस में एक खास इवेंट आयोजित कर रही है, जहां इसे शोकेस किया जाएगा। 

इस फोन की कीमत लगभग 43,220 रुपये रखी गई है। इस फोन को 2 अक्टूबर से कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज उपलब्ध है। बाकी के फीचर रेग्युलर वर्जन जैसे ही हैं। यह फोन स्लेट ग्रे कलर मे हैं और अलर्ट स्लाइडर, वॉल्यूम बटन और पावर बटन पीले, लाल और ब्लू रंग के हैं। 

वन प्लस के को-फाउंडर ने कहा है, 'हम अपने पार्टनर्स के साथ हमेशा नई चीजों पर काम करना चाहते हैं, जीन के साथ मिलकर काम करना बहुत बड़ी बात है, वह फैशन इंडस्ट्री में लगातार नई चीजें ला रहे हैं।' अपने डिजाइनर रेंज कैलेक्शन के तहत कंपनी टी-शर्ट और बेसबॉल कैप जेसी चीजें भी ला रही है। इसके लिए कंपनी ने ऑफलाइन रिटेल स्टोर क्रोमा से पार्टनरशिप की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें