Latest Gyan

1.6 लाख रुपये में मिलेगा ट्रंप-पुतिन वाला नोकिया 3310 फोन

रशियन फोन कस्टमाइजर कैविआर ने एक ऐसा फोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये है। कैविआर ने नोकिया 3310 (2017) मॉडल को रीडिजाइन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की मुलाकात की थीम पर इसे डिजाइन किया गया है। इस फोन के बैक साइड पर एक गोल सोने की प्लेट पर ट्रंप-पुतिन की तस्वीर बनी हुई है।

फोन में सारे बदलाव कॉस्मेटिक रूप से ही किए गए हैं। फोन की अंदरूनी बनावट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इस फोन को टिटैनियम और ब्लैक वेलवेट से बनाया गया है इसलिए यह फोन ओरिजिनल फोन से मजबूत और भारी होगा। आपको बता दें कि फोन के नए वर्जन की कीमत 3310 रुपये है।

नोकिया के इस फोन को HMD ग्लोबल ने रीडिजाइन करके लॉन्च किया है। इस फोन में ड्यूल सिम, 2 मेगापिक्सल कैमरा और 22 घंटे बैटरी बैकअप जैसी खूबियां हैं। हालांकि फोन में इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा नहीं है लेकिन इसे बनाने वाली HMD ग्लोबल का मानना है कि लोग इसे बहुत पसंद करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें