Latest Gyan

जल्द ही 2 रुपये में इस्तेमाल कर सकेंगे इंटरनेट, सरकार कर रही तैयारी

टेलिकॉम रेग्युलेटर TRAI ने भारत में Pay As You Go पर आधारित वाई-फाई सुविधा शुरू करने का प्लान बनाया है। इसके लिए TRAI ने कंपनियों को पायलट प्रॉजेक्ट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। इन वाई-फाई हॉटस्पॉट को पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) के नाम से जाना जाएगा। ये PDO भारत को फोन से जोड़ने वाले पीसीओ बूथ की तरह होंगे।

शुरुआत में 2 रुपये से लेकर 20 रुपये तक के प्लान्स रखे जाएंगे। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपना KYC और वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। TRAI का मानना है कि इससे भारत के लोगों को इंटरनेट सस्ता और आसानी से उपलब्ध होगा और नेटवर्क पर से लोड भी कम हो जाएगा। इससे एक एरिया में टावरों की संख्या को भी सीमित किया जा सकेगा। 

इस पायलट प्रॉजेक्ट में हिस्सा लेने के लिए कंपनियों को 25 जुलाई तक अपनी डीटेल्स भेजनी होंगी। इस प्रॉजेक्ट के बाद भारत में वाई-फाई हॉटस्पॉट की संख्या 31000 हो जाएगी, जबकि अमेरिका में इसकी संख्या कुल 10 मिलियन और फ्रांस में 13 मिलियन है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें